गूगल की मदद

Monday 7 April, 2008

पिछले तीन दशकों में पुरुषों का कार्यभार दोगुना हुया है!

अमेरिका में हाल ही में किए गए शोध के अनुसार घरेलू कामकाज में जहां महिलाओं के कार्यभार में तीस फीसदी गिरावट दर्ज की गई है वहीं पुरुषों पर काम का बोझ दोगुना बढ़ गया है। अमेरिका में हाल ही में किए गए एक अध्ययन में इसका खुलासा किया गया। अमेरिका में 1976 से 2005 के बीच किए गए अध्ययन में कहा गया है कि प्रति सप्ताह महिलाओं द्वारा घरेलू कामकाज किए जाने के घंटों में कमी हुई है जबकि पुरुषों में काम करने के घंटों में वृध्दि दर्ज की गई।


मिसिगन विश्वविद्यालय के शोधार्थियों द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया है कि महिलाओं के काम के घंटे में भारी गिरावट दर्ज हुई। पहले जहां महिलाएं हफ्ते में 26 घंटे काम करती थी वहीं अब घटकर 17 घंटे पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर पुरुषों पर काम का भार छह घंटे से 13 घंटे की वृध्दि हुई है। अध्ययन में कहा गया है कि घरेलू कामकाज में भी महिलाओं का कार्यभार घटा है। इसमें कहा गया है कि शादी से पहले जहां पुरुष या महिलाओं को काम कम करना पड़ता है वहीं शादी के बाद कार्य अवधि में वृध्दि हो जाती है।

2 comments:

Udan Tashtari said...

हाय!! आपने तो मेरी व्यथा कथा छाप दी...कोई मानता ही नहीं था. अब तो आपने आंकड़े भी दे दिये है, कैसे नहीं मानेंगे. :)

अनूप शुक्ल said...

हिसाब बराबर!