skip to main |
skip to sidebar
शराब के नशे में महिला ने की पति की हत्या
झारखंड में एक महिला रात के भोजन संबंधी पति की शिकायत पर आगबबुला हो गई और शराब के नशे में उसकी हत्या कर बैठी। पुलिस ने रविवार को जानकारी दी थी कि रांची के पास स्थित हरबुल गांव में चामनी नामक महिला ने अपनी पति बुरान मुंडा की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना से पहले दोनों ने साथ मिल कर शराब पी थी। नोमकोम पुलिस स्टेशन के प्रभारी रविकांत कुमार ने कहा, ''दोनों के बीच शुक्रवार शाम कहा सुनी हुई थी। इसके बाद दोनों ने मिलकर शराब पी थी। रात में खाते समय जब बुरान ने भोजन के बासी होने की शिकायत की तो चामनी ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।''
घटना के बाद चामनी ने गांववालों को बुरान के मारे जाने की सूचना दी लेकिन नशे में होने की वजह से पति की हत्या किए जाने से इंकार करती रही। हालांकि बाद में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया । फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है। चामनी के कुल चार बच्चे हैं जो इस घटना के प्रत्यक्ष गवाह हैं।
1 comment:
दुखद घटना.
Post a Comment