गूगल की मदद

Saturday 29 March, 2008

नहीं भा रहा दांपत्य जीवन, नवविवाहितों को!

ब्रिटेन में पिछले बीस साल पहले तलाक दर 37 प्रतिशत से बढ़कर 45 फीसदी पहुंच गई है, जिससे यहां तलाक लेने वालों की संख्या पचास प्रतिशत हो गई है मतलब ब्रिटेन में नई शादी करने वाले हर दो दंपतियों में से एक दंपति तलाक ले लेता है।

ब्रिटिश राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार शादी के एक दशक बाद तलाक का जोखिम कम हो जाता है और 31 फीसदी तलाक की घटनाएं शादी के दस साल बाद ही होती हैं, जबकि पंद्रह प्रतिशत घटनाएं शादी के बीस साल बाद होती हैं। कार्यालय ने यह आंकडे़ एक वेबसाईट पर आयी रिपोर्ट , जिसमें तलाक की दरों में रिकार्ड कमी बताई गई थी, के एक दिन बाद जारी किए हैं। आंकड़ों के मुताबिक 45 फीसदी शादियां अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाने से पहले ही टूट जाती है तथा इनमें से आधी दस साल से पहले टूट जाती है।

पहले तलाक ले चुके और किशोरावस्था के लोगों में तलाक लेने की प्रवृत्ति ज्यादा है। सामाजिक नीति केंद्र के डान बाउचर ने कहा कि अगर सरकार शादी का पंजीकरण कर प्रणाली के तहत कर दिया जाए तो शादी के संबंध को टूटने से रोकने में मदद मिलेगी।

No comments: