
गूगल की मदद
Tuesday, 4 March 2008
पत्नी को 1,24000 गुलाब देगा कंजूस पति!
ईरानी कोर्ट ने एक व्यक्ति को आदेश दिया है कि वह अपनी पत्नी को 1,24,000 गुलाब खरीद कर दे। कंजूस पति से परेशान पत्नी ने अपने पति से यह मांग दहेज वापसी के तौर पर की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हेंगामेह ने शादी के 10 सालों के बाद अपने कंजूस पति को सबक सिखाने के लिए यह अनोखी तरकीब खोजी। उसने कहा- शादी के कुछ समय के बाद ही मुझे पता चल गया था कि शाहीन बहुत घटिया इंसान है। अगर हम कभी किसी कैफे या रेस्तरां में जाते थे तो वह मेरी कॉफी तक के पैसे नहीं चुकाता था।
वहीं शाहीन का कहना था कि वह हर रोज केवल पांच गुलाब खरीदने का बोझ उठा सकता है। उसने जज से शिकायत की उसकी पत्नी के दिमाग में यह ख्याल उसकी अमीर दोस्त ने डाला है। इस बीच कोर्ट ने 1,24,000 गुलाब देने तक शाहीन का 25,84,960 रुपयों की कीमत वाला फ्लैट जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि ईरान में एक लाल गुलाब की कीमत लगभग 81 रुपये है। ईरानी कानून के तहत कोई भी महिला अपना दहेज या महर वापस मांग सकती है। महर को निकाह के वक्त उसका शौहर इस शर्त पर स्वीकार करता है कि तलाक होने पर या शादीशुदा जिंदगी में कभी भी पत्नी के मांगे जाने पर वह उसे वापस कर देगा। ईरान में सोने के सिक्के या प्रॉपर्टी को महर के रूप में देने का चलन है। उल्लेखनीय है कि ईरान में पुरुषों को महर न लौटा पाने स्थिति में जेल तक हो सकती है।

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
शानदार निर्णय। कंजूस पति को चाहिए कि इस कीमत में एक गुलाब बाग ही क्यों न लगा ले।
बेचारा पति। काश फिर कभी ऐसा दिन किसी और "पति" को न देखना पडे।
Post a Comment