गूगल की मदद

Monday, 28 July 2008

टाई लगायी, मूंछ कटायी, फिर भी मामला गड़बड़ है

शहरी लुक देने के चक्कर में बीवी ने उसकी शानदार मूंछे कटवा दी। गांव में उसे टाई लगाकर घूमने के लिए दबाव बनाती है। गांव के युवक को शहरी बनाने के सपने देखने वाली एक ब्याहता अपने पति और ससुरलियों पर मारपीट करने का आरोप लगा रही है, जबकि उसके पति ने महिला पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि उसे शहरी बनाने के चक्कर और घरेलू काम न करने के चलते विवाद हो रहा है। फिलहाल मामला परिवार परामर्श केंद्र में है।

अमर उजाला में आयी इस ख़बर के मुताबिक, विजयनगर, गाजियाबाद के रहने वाले इस युवक की शादी 30 जनवरी 2005 को दिल्ली निवासी युवती के साथ हुई थी। युवती का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उससे दहेज की मांग की गई, मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की गई। इन हालातों में उसका ससुराल में रहाना दूभर हो गया। जिसके चलते वह काफी दिनों से अपने मायके में रह रही है।

दूसरी तरफ, विवाहिता का पति दूसरा ही मामला बता रहा है। उसका कहना है की उसकी बीवी न तो ढंग का खाना बना पाती है, न ही कोई घरेलू काम करती है। साथ ही गांव के माहौल में रहने के बावूजद उसे शहरी लुक देने के चक्कर में लगी रहती है। वह मूंछे रखता था, उन्हें उसने कटवा दिया। इतना ही नहीं, टाई लगाने के लिए जोर देती है। कई बार वह लगा भी चुका है, लेकिन बार-बार उसके लिए यह सब करना बहुत मुश्किल है। गांव के माहौल में उसे यह सब करना बहुत अजीब लगता है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलरों के मुताबिक, दोनों पक्ष समझाने पर साथ रहने के राजी हो गए हैं। अब कुछ शर्तों के तहत ब्याहता को उसके ससुराल भेजा जाएगा।

Thursday, 3 July 2008

बुरे चरित्र के पुरूषों का सेक्स जीवन, बेहतर होता है

अपने आप को अच्छे कहे जाने वाले पुरूषों का एक आम रोना रहा है कि महिलाएं उन्हें भाव नहीं देतीं और बुरे के 'चंगुल' में फंस जाती हैं। अब वैज्ञानिक शोध में भी यह बात साबित हो गई है कि असामाजिक व्यक्तित्व वाले पुरुष जिंदगी में और कुछ हासिल करें या करें, लड़कियों, महिलायों को आकर्षित करने के मामले में वे बाजी मार लेते हैं। New Scientist पत्रिका के मुताबिक अमेरिकी शोधकर्तायों ने 57 देशों में करीब 35 हजार लोगों पर कराए गए सर्वेक्षण में नतीजा निकाला कि आक्रामक, कठोर ह्रदय, चालाक और मतलबी स्वभाव के लोगों का सेक्स जीवन बेहतर होता है। अध्ययन के नतीजों को हाल ही में जापान के क्योटो शहर में आयोजित Human Behavior and Evolution Society की एक सभा में पेश किया गया।

New Mexico State University के शोधकर्ता और अध्ययन समूह के अगुआ पीटर जॉनसन के मुताबिक बिंदास जिंदगी जीने वाले इन लोगों के चरित्र की नुमाइंदगी कुछ हद तक काल्पनिक चरित्र, जेम्स बॉन्ड करता है। ऐसे लोग जो समझौते करने में यकीन नहीं रखते और न ही अंतर्मुखी होते हैं। नए-नए काम करना उनकी फितरत होती है, जिनमें लोगों को मारना और नई औरतें हासिल करना भी शामिल है। ऐसे लोग कम समयावधि के रिश्तों में यकीन रखते हैं। ये दूसरों की बीवियों या प्रेमिकाओं पर नजर रखते हैं और उनसे थोड़े समय के लिए संबंध बनाने की कोशिश करते हैं।

अध्ययन की खास बात यह है कि यह सिर्फ पुरुषों पर लागू होती है। यानी इसी चरित्र की महिलाएं, सेक्स जीवन के मामले में कामयाबी हासिल नहीं कर पातीं। यह भी कहा गया कि अच्छे चरित्र के पुरूषों को निराश होने की जरूरत नहीं। पिछली कई अवसरों पर यह बात साबित हो चुकी है कि लड़कियां थोड़े वक्त या किसी खास मकसद के लिए भले ही किसी को चुन लें, लेकिन जिंदगी में व्यवस्थित उन्हीं पुरुषों के साथ होना चाहती हैं, जो अच्छे चरित्र के हों और उनका ख्याल रख सकें.

Scientists have now confirmed what good guys always knew: bad boys get the girls.

Researchers have shown that across cultures it really does pay to have a mean streak - with callous, self-obsessed, deceitful men proving the biggest hit with the opposite sex.

The findings, reported at the Human Behaviour and Evolution Society meeting in Kyoto, Japan, may help to explain why anti-social personality traits, known as the 'dark triad', could have an upside: a prolific sex life.

Read More ...