भई एक ख़बर आयी है, विश्लेषण आप ही करें, बेहतर होगा। इटली के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर एक लाख 40 हजार पॉन्ड का दावा ठोंका है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी उसे हमेशा डांटती रहती है। इस डांट-फटकार के चलते उसे तनाव हो गया और इस गहरे तनाव ने उसे नपुंसक बना दिया।इस व्यक्ति ने कोर्ट में कुछ ऐसे दस्तावेज पेश किए हैं, जो यह साबित करते हैं कि पत्नी की हर वक्त की फटकार और शिकायतों के चलते ही वह नपुंसक हो।
(बस इतनी ही ख़बर मिल पायी है, आगे क्या हुया, ढूंढ रहा हूँ।)
1 comment:
हमारी सहानुभूति है ।
घुघूती बासूती
Post a Comment